आदि योगी महादेव शिव को इस सृष्टि का पालनकर्ता और संहारकर्ता कहा जाता है | इस सृष्टि की प्रत्येक चीज पर महादेव का ही अधिकार और नियंत्रण है | भगवान शिव से जुड़े ग्रन्थ शिव पुराण में बताया गया है कि प्रकृति के पंचतत्वों पर महादेव का अधिकार है | महादेव इन पंचतत्वों के अधिपति है |
शिव पुराण में महादेव से जुडी कई बाते बताई गयी है | इस ग्रन्थ के अनुसार महादेव ने माता पार्वती को मनुष्य की मृत्यु से पहले दिखाई देने वाले कुछ संकेतो को बताया था | इस संकेतो से मनुष्य के काल की पहचान की जा सकती है. तो आइये जानते है क्या है वे संकेत |
शिवपुराण में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति का शरीर यदि पीला या सफ़ेद पड़ने लगे और उसके शरीर पर लाल रंग के धब्बे नजर आने लगे तो उस व्यक्ति की मृत्यु आने वाले 6 माह में निश्चित है |
शिवपुराण में बताया गया है कि यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति के अंग जैसे आँख, कान या मुंह अचानक से काम करना बंद कर दे | तो ये इस बात का संकेत होता है की आने वाले कुछ माह में वह व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त करने वाला है |
शिवपुराण के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का मुंह, गला और चेहरा थोड़ी थोड़ी देर में सूखने लगे तो यह सम्भव है की उसके जीवन के मात्रा 6 माह ही बचे है |
शिवपुराण में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति का बांया हाथ लगातार फड़क रहा हो और तालु भी लगातार सुख रहा हो तो ये इस बात का संकेत है कि आने वाले 1 माह में व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है |
शिवपुराण में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को चन्द्रमा या सूर्य के आस पास कला घेरा दिखाई देने लगे तो ये इस बात का संकेत है कि व्यक्ति की मृत्यु आने वाले 15 दिनों में सम्भव है |
शिवपुराण में बताया गया है कि यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति को यदि अचानक ही चाँद और तारो को देखने में कठिनाई होने लगे तो उस व्यक्ति की मृत्यु एक महीने के भीतर हो सकती है |
शिवपुराण में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को अचानक है नीली मक्खियां घेरने लगे तो ये इस बात का संकेत है कि व्यक्ति की आयु के कुछ माह ही शेष है |
शिवपुराण के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के सिर पर गिद्ध या कौआ आकर बैठ जाए तो ये इस बात का संकेत है की जल्द ही वह व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त करने वाला है |
यदि किसी व्यक्ति को जल, तेल, घी या कोई भी ऐसी चीज जिसमे परछाई दिखाई देती है, उसमे परछाई नहीं दिखाई दे रही है तो ये इस बात का संकेत है कि 6 माह में व्यक्ति कि मृत्यु होने वाली है |